लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर पुलिस ने चलाई लाठी, सब्जी वालों को भी भगाया

हाजीपुर. वैशाली जिले की पुलिस लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा बुधवार शाम से रात तक जिला मुख्यालय हाजीपुर में देखने को मिला। पुलिस के जवानों ने सड़क पर घूम रहे युवकों को खदेड़-खदेड़कर पीटा। चौक-चौराहों पर बाजार लगाकर खड़े सब्जी वालों को पुलिस ने भगा दिया। 


सड़क पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने लोगों से घरों में रहने की अपील की। इसके साथ ही नियम तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। बेमतलब सड़क पर घूमने वालों, बाइक सवार, साइकल सवार, ठेला चालकों और पैदल चलने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान सदर एसडीपीओ माइक से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।