मंत्री खाचरियावास बोले- निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं; सतीश पूनिया ने कहा- अभी तो पार्टी शुरू हुई है


जयपुर. एसीबी द्वारा परिवहन विभाग में मासिक बंधी के बड़े खुलासे के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। सोमवार को जहां एक तरफ प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस कार्रवाई से निर्दोष अफसरों को डरने की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस कालिख से सरकार बच नहीं पाएगी। 


क्या है मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दलालों के जरिये वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा मासिक बंधी लेने का बड़ा खुलासा किया है। एसीबी ने रविवार को 2 डीटीओ व 6 इंस्पेक्टर के अलावा 7 दलालों को कस्टडी में लेकर सर्च अभियान चलाया। देर रात तक 1.20 करोड़ रु. नकद, प्रॉपर्टी के दस्तावेज तथा दलालों से रिश्वत के लेनदेन की सूचियों सहित अहम साक्ष्य मिले। 3 इंस्पेक्टर फरार बताए गए हैं। जबकि 7 अधिकारी राडार पर हैं।


मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एसीबी ने केवल एक ही अफसर को रंगे हाथों पकड़ा है। बाकी सभी जगह सिर्फ कार्रवाई की गई है। एसीबी की कार्रवाई से विभाग के निर्दोश अफसरों को डरने की जरूरत नही है। इस तरह की कार्रवाई से दहशत का माहौल हो जाता है। अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो भ्रष्टाचार की पोल खोलना और खत्म करना हमारी जिम्मेदारी है। जो पैसे मिले हैं वो ट्रांसपोर्टर के पास से मिले हैं। जिसकी 50 से ज्यादा बसें चलती है। सारी सच्चाई सामने आएगी। मेरे विभाग का कोई भी कर्मचारी 


इस कालिख से ये सरकार बच नहीं पाएगी- सतीश पूनिया
सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार ने कहा हम पारदर्शी हैं। ये पारदर्शिता का सबसे बड़ा उदाहरण है। एक साल के बाद ये कलई खुलनी शुरू हुई है। इस कालिख से ये सरकार बच नहीं पाएगी। अभी सालभर हुआ है। इसलिए मैने कहा है कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है। सरकार कहती है एक साल बेमिसाल लेकिन मुझे लगता है सवा साल बदहाल राजस्थान, कैसे निकलेंगे चार साल।