अलवर. शहरे के अपना घर शालीमार आवासीय कॉलोनी में कुत्ते भौंकने की जरा सी बात पर एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक के शव का सोमवार की सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। मेडिकल जूरिस्ट डॉ मनोज शर्मा और सर्जन डॉ विशाल कौशिक ने बताया कि युवक के छाती, पेट और बगल में तीन स्थानों पर चाकू लगे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौप दी गई है। इस दौरान अस्पताल में सदर थानाधिकारी रामनिवास मीना व परिजनों सहित बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग मौजूद रहे। थानाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह था मामला
जानकारी अनुसार, अलवर की एक निजी कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत संतोष शर्मा शालीमार आवासीय कॉलोनी में अपने परिवार सहित रहता था। संतोष ने एक कुत्ता पाल रखा है। कुत्ते के भौंकने को लेकर पड़ोसी आकाश दलाल से कई बार कहासुनी हो चुकी थी। रविवार रात जब संतोष अपने कुत्ते को लेकर टहल रहा था, तभी कुत्ता भौंकने लगा तो आकाश की मां की संतोष से कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज होकर आकाश घर से चाकू निकाल लाया और संतोष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल अवस्था में संतोष को तुरंत ही सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने आकाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आकाश आयकर विभाग में कर सहायक के पद पर कार्यरत है।
मृतक के बेटे ने कहा हमें आरोपी से जान का खतरा
मृतक संतोष के बेटे निखिल ने कहा की आरोपी ने मेरे पापा की जान ले ली। आरोपी से हमें भी अब जान का खतरा है। आरोपी पहले भी झगडे के दौरान हॉकी से हमला कर चुका है। तब भी में बच गया था।