बीकानेर | राजस्थान मेडिकल काॅलेज लेबाेरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ की अाेर से मेडिकल काॅलेज में साेमवार काे अध्यक्ष पद के चुनाव हाेंगे। संघ के उप संयाेजक राजकुमार व्यास ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया के तहत अावेदन सुबह 11 से दाेपहर 12 बजे तक जमा किए जाएंगें। नाम वापसी दाेपहर 12.30 बजे तक हाेगी। मतदान दाेपहर 1 से 3.30 बजे तक हाेगा तथा शाम 4 बजे मतगणना की जाएगी। चुनाव प्रभारी सुभाष जाेशी ने बताया कि चुनाव के दाैरान समिति संयाेजक शिव गाैतम व काेटा अध्यक्ष सुरेश मेघवाल माैजूद रहेंगे।
मेडिकल काॅलेज लैब टेक्निशियन अध्यक्ष चुनाव अाज