फतेहपुर कोतवाल व कांस्टेबल की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर अजय चौधरी सेंट्रल जेल में चला रहा फेसबुक

सीकर (जोगेंद्र सिंह गौड़). जयपुर की सेंट्रल जेल में अपराधी खुलेआम फेसबुक चला रहे हैं। इसे पुलिस की लीकबुक भी कह सकते हैं। क्योंकि-सीकर के फतेहपुर कोतवाल मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर अजय चौधरी सेंट्रल जेल में बैठकर खुलेआम फेसबुक चला रहा है। वह पूरी तरह बेखौफ होकर अपने दोस्तों को जन्मदिन की बधाई दे रहा है तो हथियारों के साथ फोटो दिखाकर जल्द ही वापस लौटने की चेतावनी दे रहा है।


जाहिर है कि सेंट्रल जेल में पुलिस की मिलीभगत के बगैर ऐसा मुमकिन नहीं है। यह हैरानी वाली बात इसलिए है कि डीआईजी विकास कुमार ने 18 अक्टूबर को जेल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने मनोरोगियों के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद भी उन्हें इस खेल की जानकारी नहीं मिली।


दैनिक भास्कर ने हिस्ट्रीशीटर अजय चौधरी के फेसबुक पर रिसर्च की तो कई खुलासे हुए। अजय चौधरी बेहद ही शातिराना अंदाज में फेसबुक के जरिए राजस्थान पुलिस के साथ खेल रहा है। वह फेसबुक को अपडेट करता है और उसे कोई आसानी से पकड़ नहीं सके, उसे कुछ दिनों के लिए डिएक्टिवेट भी कर देता है। अजय फतेहपुर के वार्ड 29 का ही रहने वाला है। अक्टूबर में ही वह अपनी फेसबुक से तीन मैसेज वायरल कर चुका है अाैर पुलिस तथा जेल प्रशासन काे इसकी भनक तक नहीं है।


स्थिति यह है कि सेंट्रल जेल में चौधरी फेसबुक पर लोगों को चेतावनी दे रहा। लोग उस पर कमेंट भी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस चुपचाप बैठी है। सवाल यह भी है कि सेंट्रल जेल में इंटरनेट के साथ-साथ पुलिस का हत्यारा खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल कैसे कर रहा है।


कुछ पन्ने क्या फटे जिंदगी की किताब के, जमाने ने समझा हमारा दौर खत्म हुआ...
अजय चौधरी ने एक अक्टूबर को भी फेसबुक चालू किया। पोस्ट में अपनी एक फोटो डाली, जिसमें वह गाड़ी के ऊपर बैठा हुआ है। इसमें लिखा-कुछ पन्ने क्या फटे जिंदगी की किताब के, जमाने ने समझा हमारा दाैर खत्म हुअा शामिल है। मैं जल्द आऊंगा....। इस पर 76 से ज्यादा लाइक और 11 कमेंट भी हुए।


दोस्त अंकुर पूनिया को जन्मदिन की बधाई दी, बंदूक के साथ तस्वीर भी डाली
तीन अक्टूबर काे अपने साथी अंकुर पूनिया काे जन्मदिन की बधाई दी। पोस्ट में उसने अंकुर के साथ फोटोग्राफ्स डाले हैं। इसमें एक बंदूक के साथ तस्वीरें भी डाली गई है। इसमें 119 लाइक्स है तो 13 कमेंट भी डाली गई है।


पोस्ट में लिखा-मैं समंदर हूं, लौटकर फिर आऊंगा...
11 अक्टूबर को अजय चौधरी ने मुकेश नागा को टैग करते हुए एक पोस्ट डाली। इसमें पेशी के दाैरान काेर्ट में पुलिस के साथ अपनी तस्वीरों काे शेयर कर रखा है। इसमें लिखा है-उतरती लहरों को देखकर किनारों पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर फिर आऊंगा...। इस पोस्ट पर भी 238 लाइक्स और 28 कमेंट हुए हैं। 


दोस्त प्रकाश भारिया को दी जन्मदिन की बधाई
15 अक्टूबर को ही अजय ने प्रकाश भारिया को टैग करते हुए पोस्ट शेयर की है। इसमें एक फोटो में उसके सिर पर कबूतर बैठे हुए हैं। इसमें लिखा है कि भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो। इस पोस्ट को भी 259 लाइक्स और 25 कमेंट मिले हैं।